Sunday, January 13, 2019

Small Business web hosting

आज के समय में होस्टिंग एक बहुत ही जरूरी चीज हो गई है सभी के लिए जो लोग ब्लॉगिंग करते हैं उन लोगों के लिए ब्लॉगिंग एक ऐसी चीज है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और पैसे कमाने के लिए आपको बस कुछ ही स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं इसमें जैसे कि आप को डोमेन खरीदना पड़ेगा और डॉर्मेंट खरीदने के बाद से आप चाहे तो फ्री ब्लॉगर के साथ जुड़ सकते हैं अपने डोमेन को ऐड करके और उस पर कुछ 30 या 40 पोस्ट डाल कर के आप महीने दिन के बाद ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं
जब आपका ऐडसेंस अप्रूव हो जाएगा फिर आपकी इनकम शुरू हो जाती है लेकिन इसमें जो सबसे मेन मायने रखता है वह है आपका ट्रैफिक ट्रैफिक लाना एक सबसे बड़ी चुनौती है सभी के लिए और इसी के कारण अधिकतम blogger फेल हो जाते हैं क्योंकि वो ट्रैफिक नहीं ला पाते अगर आपके ब्लॉग पर मिनिमम 2000 ट्रैफिक आपके पास नहीं आता है प्रतिदिन तो आप शायद थोड़े बहुत भी पैसे नहीं कमा पाएंगे
इसलिए सबसे जरूरी जो है वह है ट्रैफिक इसके लिए आप फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर और बहुत सारे सोशल नेटवर्किंग साइटों का सहारा ले सकते हैं जिससे कि आपको ट्रैफिक में मदद मिलेगी और अगर आपकी बिजनेस एक बार चल पड़ती है तो आप Small Business web hosting भी शुरू कर सकते हैं इसमें आप व्यवस्थित रीसेल करके पैसे बना सकते हैं और साथ में आप ब्लॉगिंग से तो जुड़े ही रहेंगे
अगर आप इससे जुड़ी और जानकारियां चाहते हैं तो मै आपके लिए एक details में पोस्ट ला दूंगा अगर आप सभी इंटरेस्टेड हो तो क्योंकि आज के समय हर एक आदमी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है  और यह तभी संभव है जब आप इस के पूरे तरीके जानते हो कि किस प्रकार आप इसे कर सकते हैं तो इसके लिए एक छोटा सा काम करना है और वह है आपको कमेंट करना है और मैं आपको सबसे इजी तरीके में बताऊंगा कि आप किस तरह से Small Business web hosting शुरू कर सकते हैं

Sunday, December 30, 2018

"Atmavishwas in Hindi" aksar hamare jivan me atmavishwas ki kami hoti hai jiski vajah se ham bahut se kary nhi kar pate hai to aaiye dekhate hai ki kis prkar ham apne atmavishwas ko badha sakte hai
Atmavishwas in Hindi - हम अपने रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत से ऐसे कार्य करते हैं और बहुत से ऐसी घटनाएं हमारे अगल बगल में हमारे सामने या हमारे पड़ोसियों में होती हैं जिसको हम देख कर के अपने आप में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं अगर सीखना चाहे तो आदमी किसी भी चीज से सिख सकता है आज हम लोग बात करने जा रहा है की अपने आत्मविश्वास को कैसे बनाएं
आत्मविश्वास एक ऐसी चीज है जो कि हर एक इंसान के अंदर होना जरूरी है क्योंकि अगर यह है तो आप किसी भी कार्य को आसानी से कर सकते हैं और आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए हम जो बड़े-बड़े कार्य करते हैं उसकी जगह अगर हम छोटे छोटे कार्यों से शुरुआत करें तो हम देखेंगे कि बहुत ही ज्यादा इंप्रूवमेंट हमारे अंदर दिखाई देगा अगर हमें अपना आत्मविश्वास बढ़ाना है इसके लिए सबसे पहले हमें छोटे छोटे कदम चलने होंगे
जैसे कि मैं आप लोगों के एक उदाहरण देने जा रहा हूं जिससे कि यह पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा अगर आप 2 मिनट मौन रहकर के अपने अंदर की चीजों को देखें या अपने आप से कमेंट करें कि अगले 2 मिनट तक मैं अपने अंदर यह ध्यान से देखूंगा की मेरे अंदर कौन-कौन से विचार आ रहे हैं हालांकि आपको लगता होगा इसको करने से क्या होगा कोई बात नहीं
और एक उदाहरण ले लेते हैं आप गाड़ी चला रहे हो तो अपने आप को एक टाइम सेट कर सकते हैं कि अगले 5 मिनट तक मैं गाड़ी चलाऊंगा और बिल्कुल अपने सामने ही देखूंगा अगल बगल की कोई चीज नहीं देखूंगा कोई बोर्ड या पोस्टर या फिर कोई भी चीज दिखता है तो मैं उसको नहीं देखूंगा अभी आप सोच रहे होंगे कि इससे क्या होगा
चलो एक और उदाहरण लेते हैं उसके बाद बताता हूं इन सब चीजों से क्या होगा आप अपने रूम में बैठे हुए हैं और अपने आप से यह कमिटमेंट करें कि अगले 15 मिनट तक में नॉनस्टॉप पढ़ाई करूंगा और केवल पढ़ाई ही करूंगा और किस चीज के बारे में नहीं सोचूंगा आप देखेंगे जो मैंने तीन उदाहरण आप लोगों को दिए थे इससे आपको धीरे धीरे धीरे धीरे असर दिखना शुरू हो जाएगा जब आप पहली बार दो-तीन मिनट तक बैठ कर के अपने अंदर की बातों को सुनेंगे तो उससे ज्यादा कुछ तो नहीं होगा
लेकिन जो आपने अपने आप से कमिटमेंट किया था कि अगले 2 मिनट तक मैं केवल अपने अंदर ही देखूंगा कि क्या मेरे अंदर विचार चल रहे हैं इससे आपके मन में एक छोटा सा विश्वास तैयार होगा जो कि आपको यह कहेगा कि आपने 2 मिनट का जो टारगेट लिया था वह आपने पूरा कर लिया इसका अर्थ यह है कि आप अगर 3 मिनट का टारगेट लेंगे तो भी पूरा हो जाएगा इसके बाद से आप देखेंगे कि आपको लगेगा कि मैं 4, 5 या 10 मिनट का भी टारगेट लेकर के आराम से पूरा कर सकता हूं
ऐसे ही जब आप गाड़ी चला रहे होंगे तो उस समय जब आप 5 मिनट के लिए यह सोच कर के चलाएंगे कि मुझे बाहर की किसी भी चीजों को ध्यान नहीं देना है केवल रास्ते के तरफ से देखना है तो इसके बाद आप देखेंगे कि जब आप 5 मिनट कर लेंगे तो आपके मन में एक जिज्ञासा उत्पन्न होगा कि यार मैंने 5 मिनट कर लिया यानी कि मैं 6 मिनट 8 मिनट या 15 मिनट भी कर सकता हूं ऐसा करके आप धीरे-धीरे उस कार्य को और समय तक करने लगे और जब आप इन सभी कार्यों को करने लगेंगे तो आप लगेगा कि मैं जो भी करना चाहूं उसे मैं आसानी से कर सकता हूं
यहां से आपके अंदर एक छोटा छोटा सा आत्मविश्वास तैयार होना शुरू हो जाएगा और धीरे-धीरे करके आपका यह आत्मविश्वास महीने 2 महीने में इतना तगड़ा हो जाएगा कि आप किसी भी चीज को आसानी से कर पाएंगे अगर आप एक ही बार बड़ा कदम उठाएंगे तो हो सकता है कि इसमें 90 परसेंट फेल होने के चांस हो सकते है
क्योंकि अगर आपने यह 1 दिन कर भी लिया तो अगले दिन आप शायद ना कर पाए लेकिन छोटे छोटे कार्य अगर आपने करने शुरू कर दिए तो यह आपके लिए एक वरदान सिद्ध होगा और आप आसानी से आगे बढ़ जाएंगे इस प्रकार आप अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं एक बार ट्राई करें ट्राई करने में कुछ नहीं जाता है आपको खुद ही अनुभव होने लगा कि यह कितना अच्छा कार्य कर रहा है

Wednesday, October 10, 2018

Kisi Bhi Number Ki Call Detail Kaise Nikale

कॉल डिटेल्स के बारे में कंप्लीट जानकारी पाने के लिए आपको यह पूरा पोस्ट पढ़ना पड़ेगा सबसे पहले यह जानना होगा कि हमें कॉल डीटेल्स की जानकारी क्यों चाहिए और call details होता क्या है और किस प्रकार हम call details को निकल सकते है तो एक-एक करके हम लोग इसके बारे में जानेंगे Kisi Bhi Number Ki Call Detail Kaise Nikale

Please Wait कृपया इंतजार करे 15 seconds.


Call Details (कॉल डिटेल्स) क्या होता है

हम आज के समय में किसी ना किसी से या तो अपने सगे संबंधी या किसी कार्य के लिए किसी ना किसी व्यक्ति को हम लोग फोन करते हैं ऐसा करते करते दिन में बहुत सारे call आते हैं और बहुत सारे call हमारे मोबाइल से जाते हैं आने वाले कॉल को हम लोग इनकमिंग कॉल कहते हैं और करने वाले कॉल को जो हमारी तरफ से जाता है दुसरे व्यक्ति को उसे आउटगोइंग कॉल कहते हैं अब इसमें होता क्या है कि जो पूरे दिन में कॉल आया गया उसे हम कई नामों से जानते हैं कॉल सूची, काल हिस्ट्री, कॉल डीटेल्स और बहुत सारे नाम है उमीद करता हु की call details क्या है उसके बारे अच्छे से जान गए होंगे Kisi Bhi Number Ki Call Detail Kaise Nikale

call details की जरुरत हमें क्यों पड़ती है

आज के  समय में हमें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना होता है इसमें कई बार हमारे मोबाइल या फिर जिस में हम अपने सगे संबंधी या दोस्तों के नाम के साथ नंबर लिखे रहते हैं वह कई बार गुम हो जाता है या फिर कई बार हम यह सोचते हैं हमने किस किस व्यक्ति को फोन किया है या कब किया है कोई ऐसी जरूरत आ जाती है उसी स्थिति में हमें कॉल डीटेल्स की जरूरत पड़ती है उस समय हमें अपने कॉल डीटेल्स को निकालना नहीं पता होता है तो हमें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अब आइए जानते हैं किस प्रकार हम कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं Kisi Bhi Number Ki Call Detail Kaise Nikale

Kisi Bhi Number Ki Call Detail Kaise Nikale

वैसे तो कॉल डिटेल्स निकालने के लिए बहुत सारे रास्ते हैं बहुत सारी विधियां हैं मैं सभी को इस पोस्ट में नहीं बता सकता क्योंकि यह बहुत बड़ा हो जाएगा कुछ विधियां ऐसी हैं जिससे हम किसी पर्टिकुलर नंबर का ही call details निकाल सकते हैं और कुछ ऐसी भी विधिया है जिससे हम अपने किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं मैं कोशिश करूंगा कि एक एक करके आपको वह सारी चीजें और सारी विधियां अपने पोस्ट के माध्यम से आप लोगों के पास तक पहुचाऊ 
इसमें जो पहला मुझे जो आसान लगता है वह है Mubble app का प्रयोग इसके लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना है और वहां जाकर के Mubble टाइप करके सर्च करना है उसमें आपको mubble app दिखेगा उस एप को इंस्टॉल कर लेना है उसके बाद से आपको एक ओटीपी आएगा अपना नंबर जब आप डालेंगे तो उसके बाद आपको एक डैशबोर्ड दिखाई देगा वहां पर आपके सारे कॉल डीटेल्स मिल पाएंगे Kisi Bhi Number Ki Call Detail Kaise Nikale 
अगर आप चाहते हैं कि मैं इस एप के बारे में पूरे डीटेल्स से बताऊं तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं मैं पूरा डिटेल्स इसी पोस्ट में अपडेट कर दूंगा या आप को निचे मै एक लिंक दे दूंगा उस पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी ले सकते है Kisi Bhi Number Ki Call Detail Kaise Nikale 
एक चीज और ध्यान रखने वाली बातें हैं इस एप से आप केवल अपना call details निकाल सकते हैं इस ऐप में आप जिस मोबाइल में इस एप को इंस्टॉल करें रखेंगे और उसमें जो सिम लगा होगा उसी की यह कॉल डीटेल्स देगा अगर आप यह सोच रहे हो यह किसी दूसरे नंबर का कॉल डिटेल्स निकाले तो इसके लिए आपको वह सीम अपने मोबाइल में डालना होगा और फिर इस एप को इंस्टॉल करना होगा फिर यह कार्य करेगा 
धन्यवाद दोस्तों

Monday, October 8, 2018

Powerful Thought अपने आप को दुनिया का सबसे बड़ा आदमी कैसे बनाये

दुनिया का सबसे बड़ा आदमी बनना कोई इतना बड़ा काम नहीं है जितना की हम सभी लोग समझते है हमें बस कुछ step को फॉलो करना होता है,  पर वह हम नहीं कर पाते है जिसकी वजह से हम गरीब बने रहते है| आपने यह तो देखा या सुना ही होगा की जो राजा हुआ करते थे वह कितने जल्दी भिखारी बन गए और जो भिखारी हुआ करते थे वे कितने जल्दी राजा बन गए|
इसका मतलब  बहुत ही साफ है जो राजा से भिखारी बने वह समय का दुरूपयोग किये इसलिए समय ने उन्हें भिखारी बना दिया और जो भिखारी से राजा बने वे समय का सदुपयोग किये इस लिए समय ने उन्हें भिखारी से राजा बना दिया, तो आइये हम लोग एक झलक समय पर डालते है की किस प्रकार हम समय का सही सदुपयोग कर सकते है और कुछ समय के बारे में जानते है|

Time की एक झलक-

समय तभी आपकी सहायता कर सकता है जब उसका सदुपयोग हो अगर आप समय का दुरूपयोग करते है तो समय आपकी मदद नहीं कर सकता है, समय ही दुनिया में एक ऐसी चीज है जो ईश्वर ने सबको सामान दिया है चाहे वह इस दुनिया का कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो उसके पास भी 24 घंटे ही होते है जो की हमारे पास होते है, फिर वह क्यों अमिर होता है और हम क्यों गरीब होते है इसका एक ही कारण है की वह समय का सदुपयोग करता है

समय का सदुपयोग कैसे करे-

Time Table (टाइम टेबल) का होना- भले ही आप के पास बहुत समय हो लेकिन आप समय से कुछ नहीं हाशिल कर सकते जब – तक की आपके पास सही समय पर सही कार्य करने की प्लान न हो अर्थात टाइम टेबल न हो इसलिए आप के पास सटीक टाइम टेबल होना चाहिए क्योकि जितना ही सटीक प्लान आपके पास होगा आप उतना ही सही तरीके से अपने समय का सदुपयोग कर पाएंगे और जितना आप समय का सदुपयोग करेंगे उतना ही आप आगे बढ़ेंगे|

उदाहरण के रूप में एक कहानी

मै एक उदाहरण आप लोगो के सामने प्रस्तुत करना चाहता हु एक बार एक गाँव में एक बहुत ही गरीब किसान रहता था एक बार उसके यहाँ एक बहुत ही तेजस्वी साधू आये उस गरीब किसान ने उस साधू महात्मा की बहुत सेवा की उसकी सेवा से खुश होकर उस साधू ने जाते वक्त उस किसान को एक जादुई पत्थर दिया और बोला की जितना भी लोहा में तुम इस पत्थर को टच करोगे वह लोहा सोना में तब्दील हो जायेगा इसे तुम एक हप्ते के लिए अपने पास रख सकते हो उसके बाद मै आऊंगा और इसे लेलूँगा इतना कह कर साधू चले गए|
किसान बहुत खुश हुआ उसने अपने घर के जो भी लोहे थे उसे इकट्ठा किया जो कि बहुत ही कम मात्रा में थे उसे उसने टच किया पत्थर से और वह लोहा सब सोना में तब्दील हो गया वह बहुत खुश हुआ और बाजार गया अपने आवश्यकता की सारी चीजें लेकर आया और उसने लोहे का भाव पता किया और भाव पता करने के बाद उसने सोचा कि चलो मैं कल आ करके लोहे खरीदूंगा
अगला दिन वह फिर बाजार आया और लोहे का भाव पता किया तो उस दिन लोहे का भाव थोड़ा बढ़ गया था उसने बोला कि कल तो कम था और आज बढ़ गया है चलो मैं दो-तीन दिन के बाद आता हूं तब तक लोहे का भाव थोड़ा बहुत कम हो जाएगा फिर मैं लोहे खरीदूंगा ऐसा करते करते पूरा हफ्ता निकल गया तब तक साधु महात्मा उसके घर आ गए और उन्होंने अपने पत्थर को मांगा इस पर किसान पैर पकड़कर गिडगिडाने लगा कि महाराज मुझे कुछ घंटों की मोहलत और दे दीजिए
अभी तो मैंने कुछ ज्यादा किया ही नहीं इस पर साधु महात्मा बहुत क्रोधित हुए और उन्होंने अपने पत्थर को ले लिया और वह वहां से चल दिए और उन्होंने बोला जो व्यक्ति समय पर सही कार्य नहीं करता है समय का सदुपयोग नहीं करता है वह हमेशा ही गरीब और दरिद्र बना रहता है

इस कहानी से मिली शिक्षा-

अतः इस कहानी से हमें यही शिक्षा मिलती है अगर वह किसान सही समय पर सही कार्यकर्ता या फिर उसके पास उस पूरे हफ्ते का कोई टाइम टेबल होता कार्य करने का तो वह दुनिया का सबसे बड़ा अमीर आदमी होता लेकिन उसने समय का कदर नहीं किया समय का सदुपयोग नहीं किया जिसकी वजह से वह गरीब का गरीब ही रह गया
 हमारे अन्य जानकारिया 

Thursday, February 8, 2018



ये वही लोग हैं Motivational

हमारे माता-पिता जिन्होंने अपने सपने को भुला दिया सिर्फ हमारे खातिर खुद भूखे सोये पर हमें खिलाया सिर्फ हमारे खातिर पैसे कम थे इसलिए खुद पुराने कपड़े पहने पर हमारे लिए नया खरीदा सिर्फ हमारे खातिर हमारे लिए 

Sunday, January 28, 2018

Powered by Blogger.

Blogroll