दो शब्द जो आपकी जिंदगी बदल सकता है दोस्तों आज मैं काफी दिन से कुछ मोटिवेशन के बारे में लिखना चाहता था लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा था कि सबसे बेस्ट क्या है और मुझे क्या लिखना चाहिए क्योंकि आज के समय में तो मोटिवेशन के बारे में बहुत सारी चीज है आपको YouTube और वेबसाइट पर मिल जाती हैं फिर मैंने सोचा कि सबसे अच्छा होगा कि मैं आप लोगों को कुछ ऐसा बताऊं जो आपके जीवन को पूरी तरह से बदल दे लेकिन यह बताने से पहले मैं यह बताना चाहूंगा कि आप दुनिया की सबसे बड़ी मोटिवेशन वीडियो
इस बीच यहां किसी कितने भी बड़े महान आदमी से आप मिलने लेकिन जब तक आप उनके बताए हुए रास्ते पर नहीं चलेंगे उन पर विश्वास नहीं करेंगे तब तक आप आगे नहीं बढ़ सकते तो दोस्तों सबसे जरूरी होता है कि हमारे पास अगर प्लान हो तो हम उस प्लान को अच्छे तरीके से अमल करें क्योंकि जब तक हम किसी चीज को फॉलो नहीं करते हैं डिसिप्लिन में रह कर के तब तक वह चीज हमारे लिए बेकार है
जैसे कि आपने सोचा कि मैं सुबह उठूंगा सुबह उठकर के प्राणायाम करूंगा आपने शाम को इसके बारे में पूरा डिटेल से बनाया प्राणायाम करने से क्या-क्या फायदे होते हैं आप ने यह भी देखा कि कुछ परेशानियां भी आपको हैं और प्राणायाम करने से आपकी ठीक हो सकती हैं और आपने पूरा प्लान बनाया और सुबह आप उठे ही नहीं इसका मतलब क्या है कि आपके पास सारी जानकारी थी कि अगर आप प्राणायाम करते हैं
तो यह आपकी बीमारी परेशानी दूर हो सकती है लेकिन आपने ऐसा नहीं किया ऐसा होता क्यों है ऐसा होता है हमारे अंदर इच्छाशक्ति की कमी के कारण हम सोचते तो बहुत कुछ है लेकिन उस पर खरा नहीं उतर पाते ऐसा होता है हमारी इच्छा शक्ति है कारण अपनी इच्छा शक्ति प्रबल करें और उसके बाद से कोई भी काम शुरू करें और उस पर लगे रहें कम से कम 21 दिनों तक उस काम को करते रहें
और फिर तीसरे दिन उसके बारे में एक बार पलटकर के पीछे देखें कि आपको इसको करने से फायदा हो रहा है कि नहीं हो रहा है अगर नहीं हो रहा है तो आप काम चेंज कर दे अपना दूसरे काम में लग जाए अगर थोड़ा सा भी फायदा हो रहा है तो फिर उसको और इंप्रूव करें लेकिन हम क्या करते हैं
आज हमने शुरू किया सोचा शुरू किया कल हम रिजल्ट देखने लगते हैं और हमारे मुताबिक रिजल्ट नहीं होने के कारण हम क्या करते हैं उसे फिर छोड़ कर के दूसरे काम में लग जाते हैं कहते यार यह तो बकवास था मैंने गलत सोचा था मेरा निर्णय गलत था जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि हम कोई भी बीज बोते हैं तो उसके लिए कुछ समय चाहिए
उसके बड़े होने के लिए फिर वह बड़ा होगा और कुछ समय बाद ही उस पर फल फूल लगेंगे लेकिन हम तो सोचते हमने तुरंत बीज बोया और तुरंत हमें फल की जरूरत होती है और सोचने की कमियां फल क्यों नहीं मिल रहा है और जब फल नहीं मिलता है तो हम हताश हो जाते हैं और फिर उस काम को छोड़ देते हैं
तो ऐसा ना करें अगर आपने कोई बीज बोया है तो उसमें समय लगेगा ही लगेगा तो मैं अपनी बात को शुरू करता हूं जिसके बारे में यह ब्लॉक लिख रहा हूं तुम्हें आप लोगों का ज्यादा समय ना लेते हुए काम की बात पर आते हैं लेकिन यह भी जरूरी था अगर मैं इसे नहीं बताता तो इसका इफेक्ट जो मैं बताने जा रहा हूं ज्यादा नहीं पड़ता तो आइए दोस्तों शुरू करते हैं
वह दो शब्द हैं इसी वक्त जी हां दोस्तों यह वही शब्द है जो आपकी जिंदगी बदल सकता है जैसा कि आपने सोचा आपने प्लान किया कि मैं कल से सुबह दौड़ने जाऊंगा मेरी फिटनेस अच्छी होगी अच्छे डोले-शोले बनेंगे और अच्छे डोले-शोले होने की वजह से लोग मुझे पसंद करेंगे और मेरी पर्सनालिटी अच्छी रहेगी आपने सब कुछ प्लान कर लिया और प्लान करने के बाद से अगर आपने उसे शुरु ही नहीं किया तो क्या मतलब
क्या आपका भी अच्छी पर्सनालिटी आप अपनी बना पाएंगे नहीं क्यों क्योंकि उसके लिए एक्शन जरूरी है और जब तक आप एक्शन नहीं करेंगे तब तक वह पॉसिबल नहीं है तो इसके लिए हम क्या करते हैं कि हमें बस इतना ही करना है कि जो भी चीज हम प्लान करते हैं शुरू करते हैं
उसको हम कल के लिए ना डालें बस हम एक ही चीज सोचना है कि प्लान बनते ही हमें यह चीज याद रखना है जो दो शब्द हमने बताए हैं इसी वक्त मतलब इसी वक्त उस काम को शुरु कर दो थोड़ा करो जितना भी हो सकता है उसकी शुरुआत इसी वक्त कर दो अगर आपने शुरुआत कर दी तो आप जीत सकते हो
क्योंकि बड़े से बड़े सफर की शुरूआत एक कदम से होती है और जब तक आप एक कदम ही नहीं आएंगे तब तक यह पॉसिबल ही नहीं है कि आप सफल हो जाएं आपने देखा होगा बहुत लोगों को बहुत से प्लान बनाते हैं और आपने भी अब तक कितने प्लान बनाए होंगे जो की अधिकतम आपके प्लान फेल हो गए होंगे उसका रीजन यही है कि हम प्लान बनाने के बाद से हम सोचते हैं कि कल से हम इसको करेंगे
हमें पूरा प्लान कंप्लीट कर दिया अब मैं कल से इस का मुहूर्त निकालता हूं और कल इस काम को शुरू करूंगा लेकिन वह कल कभी आता ही नहीं तो ऐसा ना करें और काम पर लग जाए दोस्तों एक बार मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह ब्लॉग मैंने आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उत्साहवर्धक एक टॉनिक है इसका सेवन करना चाहिए और यह टॉनिक पार्टी लिखूंगा मैंने अपने आप सेव किया है कि मैं प्रतिदिन कुछ ना कुछ लिखूंगा
जोकि आप सबके लिए बहुत अच्छा होगा आप हमारे ब्लॉग को पढ़ें और इसे शेयर करें और हम से जुड़े रहने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें ताकि मैं कोई भी पोस्ट डालो तो आप लोगों के पास सबसे पहले पहुंच सके और दोस्तों मेरे तरफ से आप सभी को बहुत-बहुत प्यार आभार इस पोस्ट को पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें और इसे शेयर करते रहें बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्तों
0 comments:
Post a Comment