Friday, April 14, 2017

Daily 1 Step can change your life


वन स्टेप कैन चेंज योर लाइफ दोस्तों अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ बनना चाहते हैं कुछ करना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है किसी कार्य का शुरुआत करना जब तक आप किसी कार्य को शुरु नहीं करेंगे तब तक वह कार्य होगा नहीं भले ही आप के पास बहुत ही अच्छा पर्फेक्ट प्लान हो लेकिन जब तक आप किसी एक्शन को शुरू नहीं करेंगे तब तक वह एक्शन आपका कंप्लीट नहीं होगा दोस्तों मैं इसी टॉपिक पर इस YouTube  के चैनल को बनाया है जहां कि

Thursday, April 13, 2017

आपको पता है कि एक शब्द आपकी जिंदगी बदल सकता है एक वर्ड एक वर्ड जो कुछ भी नहीं वह आपकी जिंदगी बदल सकता है जिसको हम प्रतिदिन यूज करते हैं अपने डेली लाइफ में वह शब्द हमारी जिंदगी बदल सकता है लेकिन हम उस शब्द से अनजान हैं जब तक हम किसी चीज के बारे में पूरी तरह से नहीं जानते तब तक वह हमारे किसी काम का नहीं होता है लेकिन एक बार जब हम उस चीज को जान लेते हैं तो वह हमारे बहुत काम आ सकता है जैसे की पहले समुंद्र नदी इन सबसे बहुत सारे रेत निकला करते थे और इसका
योगा हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी है बिना योगा आज के समय में जीवित रहना संभव नहीं है क्योंकि आज के समय में हवाएं  दूषित हो गई हैं जल दूषित हो गया है सारी चीज दूषित हो गए हैं अब यहां पर हमारे पास एक ही रास्ता है कि हम अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगासन करें प्राणायाम करें और अपने शरीर को स्वस्थ रखें 

क्योंकि हम अच्छा तब रह सकेंगे जब हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा जो हम स्वस्थ रहेंगे तो हम अच्छे से work  कर पाएंगे और जब अच्छे  से work करेंगे तो हमें अच्छे से पैसे मिलेंगे और अच्छे से पैसे मिलेंगे तो हमारा परिवार चलेगा और जब परिवार खुश रहेगा तो ऑटोमेटिकली हम सब खुश रहेंगे तो बिना परिवार के तो  हम लोग खुश रह नहीं सकते 

तो हम लोगों को सभी लोगों को मिलकर के योगा  करना चाहिए परिवार के सभी सदस्यों को योगा  करना चाहिए क्योंकि योगा बहुत ही महत्वपूर्ण है आइए मैं आप लोगों को कुछ योगा के बारे में यहां पर बताता हूं जो कि आजकल आप TV चैनलों पर तो देख ही रहे हैं बस उन्हीं के बारे में कुछ बता रहा हूं इसको आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है और इसके बाद आप अपनी जिंदगी को और अच्छा अनुभव कर सकेंगे 

यह मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है मैं कोई किसी की कही सुनाई हुई बात नहीं बोल रहा हूं यह मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है क्योंकि मैं काफी बीमार रहता था पहले और जब से मैं योगा  करना शुरू कर दिया और कुछ आयुर्वेदिक दवाई लेना शुरु कर दिया तब से मैं स्वस्थ हूं अच्छा हूं ठीक ठाक हूं मुझे ज्यादा कोई परेशानी नहीं हो रही है 

पहले मैं अंग्रेजी दवाई लेता था और कुछ ही दिन में फिर से वैसी की वैसी प्रॉब्लम आ जाती थी एलोपैथ में बीमारी को रोकने की सकती है तुरंत उसको आराम तो कर देगा लेकिन उसे खत्म नहीं करता है इसलिए अगर आप को जड़ से खत्म करना है तो आपको योगा  का सहारा लेना पड़ेगा और एक चीज और अगर हम स्टार्टिंग से एक्सरसाइज करते हैं 

तो हमारे शरीर में तो कोई बीमारी होगी ही नहीं कोई रोग आएगा ही नहीं हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता ऐसे ही अधिक रहेगी इतना स्ट्रांग रहेगा कि किसी भी बीमारी को आने ही  नहीं देगा  उसको बाय बाय टाटा कर देगा तो दोस्तों आइए शुरू करते हैं सबसे पहले जो हमको करना है वह है हमारा
भस्त्रिका प्राणायाम दूसरा
 कपालभाति तीसरा
अनुलोम विलोम
अगर आप 3 प्रणाम को भी करते हैं तो भी आप अच्छा अनुभव कर सकते हैं अगर आप के   पास समय नहीं है तो आप इन तीन प्राणायाम को करके भी अच्छा अनुभव कर सकते हैं और प्रणाम को करने के बाद कम से कम at least  आप 5 मिनट तो मेडिटेशन कर ही लें क्योंकि meditation आपको और आपके दिमाग को सही करता है शांत करता है टेंशन फ्री करता है 

जिससे  कि आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ती है तो दोस्तों इन कुछ प्राणायाम को करके ही हम बहुत सारे लाभ उठा सकते हैं क्योंकि जो हमारा कपालभाति होता है कपालभाति को हम प्राणायाम का राजा मानते हैं कपालभाति और अनुलोम विलोम आप को समय नहीं मिलता है तो यह दो ही चीज कर ले 1०- 10 मिनट 20 मिनट में आपका हो जाएगा और 5 मिनट के लिए मेडिटेशन कर लें और उसके बाद से 5- 6 मिनट के लिए सूर्य नमस्कार कर लें 

आप देखें आपकी लाइफ कैसे चेंज हो रही है 1 महीने के बाद आपको लाएगा की आप का ग्रोथ  हो रहा है  और आपका शरीर बिल्कुल हल्का रहेगा जब आपका शरीर फिट रहेगा तो फिर आप समझ सकते हैं आप कैसा महसूस करेंगे और आपकी प्रोडक्टिविटी कैसी रहेगी 

तो धन्यवाद दोस्तों आपका अपना कीमती समय देने के लिए और इस पोस्ट को पढ़ने के लिए अगर आपको प्राणायाम से रिलेटेड और कुछ जानकारी चाहिए या आप विस्तृत जानकारी चाहते है तो   मैं कपालभाति अनुलोम विलोम को विस्तृत में  बताऊंगा   तो कृपया मुझे कमेंट करें और मैं इस पर एक वीडियो भी बनाऊंगा और आप लोगों के लिए ब्लॉग भी राइट करूंगा तो धन्यवाद दोस्तों
Hi
      Friend this is my first blog and today I inspired from one speech so I decided that I should share this one so let's begin

Sub- This is about setting Goal and Target (That may be any kind of)

साथियो आज मै एक बिचार से प्रेरित हुआ काफी दिनों बाद ऐसा लगा की हां मुझे और कुछ और  करना चाहिए और कितना करना चाहिए ये भी मुझे पता चला दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम काफी काम करते है और काम करते करते एक समय ऐसा आता है जहा हम रुक जाते है और कहते है अब और कितना काम किया जाय
Powered by Blogger.

Blogroll