आपको पता है कि एक शब्द आपकी जिंदगी बदल सकता है एक वर्ड एक वर्ड जो कुछ भी नहीं वह आपकी जिंदगी बदल सकता है जिसको हम प्रतिदिन यूज करते हैं अपने डेली लाइफ में वह शब्द हमारी जिंदगी बदल सकता है लेकिन हम उस शब्द से अनजान हैं जब तक हम किसी चीज के बारे में पूरी तरह से नहीं जानते तब तक वह हमारे किसी काम का नहीं होता है लेकिन एक बार जब हम उस चीज को जान लेते हैं तो वह हमारे बहुत काम आ सकता है जैसे की पहले समुंद्र नदी इन सबसे बहुत सारे रेत निकला करते थे और इसका
जबतक जब हमारे पूर्वजों को इस चीज के बारे में नहीं पता होगा तो उनके लिए यह किसी काम का नहीं होगा लेकिन जब हमारे पूर्वजों को पता चला कि रेत से हम घर बना सकते हैं तो हमारे बहुत काम की चीज बन गई और आज रेत से ना जाने क्या-क्या चीजें बनती है तो दोस्तों उसी प्रकार जो चीजें हम को नहीं पता रहता है
तो हम उसका यूज़ नहीं कर पाते हैं भले ही वह हमारे सामने ही क्यों ना पढ़ा हो यह हम प्रतिदिन उसको देखते ही क्यों ना हो लेकिन हम उसका यूज़ उस तरीके से नहीं कर पाते जिस तरीके से उसका यूज़ होना चाहिए मेरे कहने का मतलब यह है कि जो सही तरीका होना चाहिए वह सही तरीके से हम यूज नहीं कर पाते हैं
तो दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि एक शब्द आपकी जिंदगी बदल सकता है एक ही शब्द की वजह से इस दुनिया में जो भी बड़े आदमी बने हैं उन लोगों में एक और खास बात होती है जो लोग बड़े हैं वह अगर किसी काम को करते हैं तो उसको एंड तक करते हैं क्योंकि हमें बीच काम में पता नहीं चलता है कि इसका क्या रिजल्ट मिलेगा
अगर हम कोई काम कर रहे हैं अगर और उसको 2 घंटे 4 घंटे करके हम छोड़ दें और वह काम 24 घंटे में कंप्लीट हो ना हो तो क्या आपको लगता है कि उसका रिजल्ट अच्छा होगा नहीं उसका रिजल्ट अच्छा नहीं होगा इसलिए अच्छा नहीं होगा क्योंकि वह वर्क होना था 24 घंटे में और हमें पता नहीं था और हमने उसको दो-तीन घंटे किया और बाद में हमने उसे छोड़ दिया इसकी वजह से हम फेल हो जाते हैं
लेकिन जो बड़े आदमी होते हैं वह एक काम को शुरु करते हैं तो एंड तक करके ही दम लेते हैं क्योंकि काम का अंत ही बता सकता है कि उसका फल कैसा मिलेगा उसका रिजल्ट कैसा होगा यह काम खत्म होने पर ही पता चलता है तो वह शब्द है वह शब्द हैं अब अभी जैसे कि आपको कोई काम करना है आप सोच रहे हैं किसी काम को करने के लिए और काफी दिन से सोच रहे हैं
तो क्या केवल सोचने से वह काम हो सकता है नहीं वह काम नहीं हो सकता है इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा आपको उस काम को शुरू करना पड़ेगा मेरे कहने का मतलब यह है कि अगर आप किसी काम को करना चाहते हैं उसे तुरंत शुरू करें मतलब अभी इसी वक़्त यहीं पर उस काम को शुरू करें देखिए आप इसी वक्त से उस काम को शुरु कर देंगे जब शुरू कर देंगे तो उसके आगे बढ़ते जाएंगे और जब आगे बढ़ते जाएंगे
तो आपका काम पूरा हो ही जाएगा और जब आप का वर्क कंप्लीट हो जाएगा तो आप सफल हो जाएंगे तो है ना कमाल की चीज हमारे सामने ही हम प्रतिदिन यूज़ करते हैं अभी को लेकिन हम अभी शब्द का पावर नहीं जानते कि इसमें कितना पावर है
अगर हम अभी शब्द का पावर का यूज करें तो कोई भी गरीब आदमी अमीर बन सकता है लेकिन केवल जानने से नहीं होता है अगर आप इसको अपने रोजमर्रा की जिंदगी में यूज़ नहीं करेंगे तो कैसे सफल हो सकते हैं यह तो एक बना बनाया सा प्लान रह जाएगा कि मुझे रिफाइनरी बनवानी थी प्लान बना है पेपर पर है सबकुछ वह पेपर पर ही रह जाएगा
उसको रियल बनाने के लिए बहुत सारा वर्क करने की जरूरत होती है जो कि आप एक छोटे से कदम से शुरू कर सकते हैं अभी-अभी शब्द से आप शुरू कर सकते हैं और उस काम को करने लेंगे और करते-करते आप देखेंगे कुछ दिनों में आप सफल हो जाएंगे दोस्तों कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक पढ़ें इस को समझें और आगे शेयर करें ताकि इसे किसी और का लाभ हो सके धन्यवाद दोस्तों
Kisi BHI dusre nabmar ka kodafone nambar ki Coll didelas nikale Bina OTP ke kina uska mobail dach kiye
ReplyDelete